Giridih News: बरमसिया, रानीटांड़ व तिलैबोनी में लगा शिविर

Giridih News: धरती आबा अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड की बरमसिया टू पंचायत के बरमसिया, रानीटांड़ व तिलैबोनी गांव में शिविर लगा. शिविर के तहत राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड से संबंधित आवेदन लिया गया.

By MAYANK TIWARI | June 27, 2025 7:53 PM

उपायुक्त के निर्देश पर पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत पीवीटीजी एवं अनुसूचित जनजातीय बहुल गावों में शिविर लगाया जा रहा है. धरती आबा अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड की बरमसिया टू पंचायत के बरमसिया, रानीटांड़ व तिलैबोनी गांव में शिविर लगा. शिविर के तहत राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड से संबंधित आवेदन लिया गया. कई आवेदकों को आयुष्मान कार्ड ऑन द स्पॉट कार्ड दिया गया. शिविर में बीएओ सुजीत कुमार, एमओ नीलेश कुमार, बीपीओ मनीषा टुडू, मुखिया मीना देवी, हीरालाल मुर्मू, जीतलाल मुर्मू समेत कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है