Giridih News: बस-बाइक के बीच टक्कर, तीन घायल

Giridih News: डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के समीप डुमरी-गिरिडीह सड़क पर बुधवार को बस और एक बाइक के बीच टक्कर हो गयी.

By MAYANK TIWARI | June 12, 2025 12:12 AM

डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के समीप डुमरी-गिरिडीह सड़क पर बुधवार को बस और एक बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार तीन युवक खगड़िया निवासी अभय कुमार (18), धनबाद झरिया निवासी चरणजीत साव (25) व गोपी उरांव (26) गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधुबन से जेएच 10सीटी 7493 नंबर की बाइक से तीनों युवक डुमरी की ओर आ रहे थे. इसी दौरान जामतारा के समीप डुमरी से गिरिडीह की ओर जा रही जेएच 02बीएल 3472 नंबर की शानू यात्री बस ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है