Giridih News: करंट लगने से बीएसएफ जवान की पत्नी की मौत

Giridih News: गावां थाना क्षेत्र की बिरने पंचायत के सलैयाटांड़ गांव में सोमवार की अलसुबह बीएसएफ जवान बिनोद कुमार की पत्नी सुधा देवी (22) की करंट लगने से मौत हो गयी.

By MAYANK TIWARI | March 24, 2025 11:02 PM

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुधा अपने किचन की सफाई कर रही थी. इसी दौरान किचन में झूल रहे एक बिजली तार को बायें हाथ से हटाने का प्रयास किया. इसी दौरान उसे करंट लगा और तत्काल उसकी मौत हो गयी. घटना के समय परिवार के अन्य लोग किचन से सटे दूसरे कमरे में थे. परिजनों ने सुधा को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया. बिरने मुखिया चंदन यादव, पूर्व मुखिया राजकुमार यादव समेत कई लोग घर पहुंचें व शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया. घटना की खबर मिलते ही पीड़ित के घर के बाहर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गयी. सूचना पर मृतका के मायके से भी पहुंचे.

ससुराल व मायके वालों को रो-रोकर बुरा है. मायके वालों की सहमति से शव का अंतिम संस्कार किया गया.

एक वर्ष पूर्व हुआ था विवाह

जानकारी के अनुसार सुधा की शादी हुए एक वर्ष भी नहीं हुई थे. वह पिछले कुछ दिनों से मायके में थी. पति बीएसएफ जवान है, जो छुट्टी में घर आया तो वह होली के बाद मायके से अपने ससुराल आयी थी. एक-दो दिनों में पति के पुनः ड्यूटी पर जाने की बात थी.

रविवार को दोनों पति पत्नी ने मिलकर पकवान भी बनाया था. वह पूजा करने के लिए झूमराज जानेवाले थे.अचानक इस तरह की घटना हो जाने से परिवार के लोग मर्माहत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है