Giridih News: बराकर नदी से युवक का शव बरामद, शिनाख्त नहीं

Giridih News: थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि शव को बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच चल रही है. शव की पहचान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

By MAYANK TIWARI | June 14, 2025 1:16 AM

थाना क्षेत्र के बराकर नदी के पास स्थित परसबनी घाट के पास शुक्रवार सुबह को एक पुरुष का शव बरामद किया गया. शव मुंह की ओर पानी में डूबा हुआ था. उपर से पीठ दिख रही थी. घटना की सूचना स्थानीय मुखिया सुंदर किस्कू को मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को बराकर नदी से बाहर निकाला. हालांकि खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. फिलहाल कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. शव को देखने से प्रतीत हुआ कि वह सड़ा हुआ है. शव के शरीर में जनेऊ व हाथ में मौली भी थी. बदन में कपड़े के नाम पर हाफ पैंट पहना हुआ था. थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि शव को बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच चल रही है. शव की पहचान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है