Giridih News: रेलवे लाइन पर मिला महिला का शव, पहचान में जुटी पुलिस

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोदईया में रेलवे लाइन पर रविवार की शाम एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By MAYANK TIWARI | April 27, 2025 10:54 PM

कुछ स्थानीय लोग रेलवे लाइन पार कर रहे थे, तभी उनकी नजर पड़ी कि महिला के शव पर पड़ी. स्थानीय लोगों ने तत्काल मुफस्सिल थाना और रेलवे पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस कर रही शिनाख्ती का प्रयास

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से महिला की पहचान कराने की कोशिश की गयी, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और उसकी शिनाख्त में जुट गयी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी मौत के कारणों की पुष्टि : थाना प्रभारी

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस फिलहाल हर पहलू पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है