Giridih News: किसगो के विद्यालय में मिला महिला का शव, गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप

Giridih News: हीरोडीह थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय किसगो के बरामदे में सोमवार की सुबह एक महिला का शव देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी.

By MAYANK TIWARI | March 10, 2025 10:41 PM

देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतका की पहचान करिहारी गांव निवासी ललिता देवी के रूप में की गयी है.

सूचना पाकर पास के करिहारी गांव से मृतका की मां सुनीता देवी समेत अन्य परिवारवाले मौके पर पहुंचे. वहीं जानकारी मिलने पर हीरोडीह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार शौच के लिए जा रहे लोगों ने स्कूल के बरामदे में शव को देखा.

सुधीर मंडल ने दी थी जान से मारने की धमकी

घटना को लेकर मृतका की मां सुनीता देवी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उसकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया कि बीते बुधवार को खोरीमहुआ चौक पर उसकी बेटी और सुधीर मंडल के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान सुधीर मंडल ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. मृतका की मां ने बताया कि मैं भी खोरीमहुआ चौक गयी थी, मेरे साथ भी आरोपित सुधीर ने गाली-गलौज की थी. बुधवार की शाम से ललिता घर नहीं लौटी. इधर, घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतका के दो लड़के और दो लड़कियां हैं.

शीघ्र की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा : थाना प्रभारी

इस मामले में हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि किसगो स्थित विद्यालय के बरामदे से विवाहिता का शव बरामद हुआ है. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है