Giridih News: प्रखंड स्तरीय हितधारक मंच का गठन
Giridih News: देवरी प्रखंड के सभागार में बुधवार को अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सौजन्य से कॉमन ग्राउंड के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय हितधारकों की बैठक व हितधारक मंच (मैप) का गठन किया गया.
अध्यक्षता सीओ श्यामलाल मांझी ने की. संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक शिव पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद कॉमन ग्राउंड कार्यक्रम पर विषय प्रवेश कराया. संस्था के कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. प्रकाश दत्ता ने देवरी प्रखंड में किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी गी. इस दौरान 24 सदस्यों का मंच गठन किया गया. कार्यक्रम में जिप सदस्य उस्मान अंसारी, प्रमुख अनुपम देवी, उप प्रमुख वीणा कुमारी, जिप सदस्य बिमल कुमार सिंह, वनपाल नीरज पांडेय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार साहू, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार, आशीष शर्मा, मुखिया बाबूमनी सिंह, लाला अशोक कुमार, फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक शिव पांडेय, कम्यूनिकेशन मैनेजर निधि जोशी, पंचायत कोऑर्डिनेटर सुरेश मुर्मू, प्रखंड संयोजक संजीव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
