GIRIDIH NEWS: भागवत कथा भटके हुए लोगों को रास्ता दिखाता है

GIRIDIH NEWS: महायज्ञ में वृंदावन की कथावाचिका आरती शास्त्री के संगीतमय कथा वाचन पर श्रद्धालु महिलाएं खूब झूमीं. कथावाचिका आरती शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा का स्थल भगवान का दरबार है और भगवान का दरबार मोक्ष प्रदान करता है.

By MAYANK TIWARI | May 21, 2025 11:21 PM

सदर प्रखंड अंतर्गत बनियाडीह में चल रहे श्रीश्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ में आयोजित भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भागवत कथा भटके हुए लोगों को रास्ता दिखाता है. उन्होंने कहा कि भगवान की कथा सुनने जब भी दरबार में आएं तो खाली हाथ नहीं आना चाहिए. सातवें दिन बुधवार को भी यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से दोपहर तक श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा करते दिखे. मंगलवार को बनियाडीह के गणेश यादव ने यज्ञशाला की 24 घंटे की परिक्रमा शुरू की. यह परिक्रमा बुधवार को पूरा हुई. इसी तरह दो युवतियों ने मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक 12 घंटे तक यज्ञशाला की परिक्रमा की. मौके पर दिनेश यादव, दिलीप पासवान समेत महायज्ञ कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है