Giridih News: बीडीओ ने दिया ओडीएफ प्लस वेरिफिकेशन पर भी जोर
Giridih News: प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ निसात अंजुम की अध्यक्षता में मनरेगा, अबुआ आवास, ओडीएफ वेरिफिकेशन व नल जल योजना की समीक्षा की गयी.
बैठक में पीएम व अबुआ आवास की प्रगति पर नहीं होने से नाराजगी जताते हुए बीडीओ ने पंचायत सचिवों को फटकार लगायी. वहीं, मनरेगा में आम बागवानी, टीसीबी, सिंचाई कूप जोड़ाई पर जोर भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम (ग्रामीण) के तहत ओडीएफ वेरिफिकेशन समेत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी चर्चा की गयी. वहीं, अबुआ आवास के लाभुकों को व्यक्तिगत शौचालय का लाभ देने के लिए लाभुक आधार व पासबुक की कॉपी जमा करने का निर्देश दिया गया. पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, बीएलओ को जलापूर्ति योजना का भौतिक सत्यापन करने की बात कही. बैठक में डीडब्ल्यूएसडी के एसडीओ मनीष कुमार, बीपीओ मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू समेत सभी पंचायत सचिव, एई-जेई, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
