Giridih News: डुमरी में शांतिपूर्वक मनाया गया बकरीद
Giridih News: ईद-उल-अजहा शनिवार को डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया. एहतियात के तौर पर सभी सार्वजनिक स्थलों, चौक चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस प्रशासन की ओर से दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल व जवानों की तैनाती की गयी थी.
मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिल बकरीद की मुबारकबाद दी. प्रभारी एसडीओ जीतराय मुर्मू, बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा, पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, निमियाघांट थाना प्रभारी सुमन कुमार सदलबल सक्रिय रहे. वहीं क्षेत्र के बरकत अली, सरफराज अहमद गुड्डू, शमशेर खान, फिरोज खान, सेवानिवृत्त शिक्षक मुमताज अहमद, सोनू सोहेल, सनाउल्लाह, युसूफ अंसारी, खुर्शीद अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी, मुख्तार आदि ने बताया कि त्याग व बलिदान का प्रतीक पर्व बकरीद के नमाज में अल्लाह से क्षेत्रवासियों में सौहार्द कायम रखने व देश की तरक्की की दुआ मांगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
