Giridih News: मारपीट व उस्तराबाजी करने के एक आरोपी को भेजा जेल
Giridih News: नगर थाना की पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला के रहने वाले पप्पू कुरैशी का 26 वर्षीय पुत्र ताजुद्दीन अंसारी है.
बताया गया कि बीते मंगलवार की देर शाम शहर के भंडारीडीह के रहने वाले हैदर अंसारी उर्फ मोनू अंसारी के साथ कुछ लोगों ने उस्तरा और पिस्टल के बट से मारपीट की थी. इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था. इसके बाद मारपीट होते देख जब तक अगल बगल के लोग वहां पहुंचे तब तक वह लोग मौका देखकर भाग निकले थे. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लेते आये. अस्पताल में घायल के फर्दबयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. घायल ने बताया था कि वह शाम के समय नामक पढ़कर वापस घर जा रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी थी. मामले को लेकर शैलेश प्रसाद ने बताया कि उक्त फर्दबयान के आधार पर एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. बाकी के और बचे की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
