Giridih News: किशोरी से यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

Giridih News: शादी का प्रलोभन देकर देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने देवरी थाना में लिखित शिकायत की है. इसके बाद देवरी थाना में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

By MAYANK TIWARI | April 28, 2025 11:50 PM

पीड़िता का बयान कलमबद्ध करवाने व मेडिकल जांच के लिए उसे गिरिडीह भेज दिया गया है. किशोरी ने शिकायत पत्र में बताया कि वर्ष 2024 के जुलाई माह में वह भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गयी थी. वहां उसकी मुलाकात देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया (पथराटांड़) गांव के गुलाम मुस्तफा से हुई. दोनों में नजदीकी आयी, तो गुलाम मुस्तफा शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा.

किशोरी को आपने साथ भगाने के लिए आया था, घर वालों ने देखा तो शादी से मुकर गया

बीते गुरुवार 24 अप्रैल की रात नौ बजे गुलाम मुस्तफा ने फोन कर घर से बाहर आने को कहा. बोला कि चलो हम लोग कहीं भाग चलते हैं. किशोरी का कहना है कि घर से निकलने पर किशोरी के माता पिता ने उन्हें देख लिया. इसके बाद गुलाम मुस्तफा शादी से इंकार कर रहा है.

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है : सब इंस्पेक्टर

देवरी के सब इंस्पेक्टर गणेश यादव ने बताया कि पीड़िता का आवेदन मिलने के साथ मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है