Giridih News: जिप अध्यक्ष के पुत्र के साथ मारपीट का आरोपी गया जेल

Giridih News: जिप अध्यक्ष मुनिया देवी के पुत्र आशीष कुमार के साथ छोटकी खरगडीहा चौक पर मारपीट कर कार का शीशा तोड़ने के नामजद अभियुक्त सूरज कुमार तुरी को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

By MAYANK TIWARI | March 17, 2025 11:26 PM

होली के मौके पर शुक्रवार को वे अपनी कार से गिरिडीह से नवडीहा जा रहे थे. इस दौरान छोटकी खरगडीहा चौक पर होली खेल रहे युवाओं की टोली ने जबरन उनकी कार को रोक दिया और रंग लगाने की जिद पर अड़ गये. कार को आगे बढ़ाने के क्रम में एक व्यक्ति के पैर में कार का एक टायर चढ़ गया, जिसके बाद माहौल भड़क गया. युवाओं ने उसकी कार को क्षतिग्रस्त करते हुए उनके साथ मारपीट की गयी. आशीष ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर चार नामजद और 20 से अधिक अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत की. शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को छोटकी खरगडीहा चौक निवासी सूरज कुमार तुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, एक युवक के जेल जाने के बाद छोटकी खरगडीहा में माहौल गर्म हो गया है. कार की चपेट में आये व्यक्ति के इलाज का खर्च वहन करने की मांग जिप अध्यक्ष के पुत्र से की है. कहा गया कि मामले को लेकर थाना प्रभारी से बात की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है