Giridih News: 11 साल बाद मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Giridih News: मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 11 साल पुराने मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी की पहचान महुआटांड़ निवासी 57 वर्षीय परमेश्वर यादव के रूप में हुई है.

By MAYANK TIWARI | April 27, 2025 12:32 AM

वर्ष 2014 में आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद उसे कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह लगातार गैरहाजिर रहा. अदालत द्वारा कई बार समन जारी करने के बावजूद जब आरोपी पेश नहीं हुआ, तो अंततः कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. वारंट जारी होने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि परमेश्वर यादव अपने घर लौटा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है