Giridih News: मारपीट के मामले का आरोपी गिरफ्तार

Giridih News: आरोपी वर्ष 2023 में दर्ज मारपीट के मामले में फरार चल रहा था. इस मामले में प्रदीप यादव नामक व्यक्ति ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी. दिलीप ने साइकिल चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी.

By MAYANK TIWARI | June 22, 2025 1:28 AM

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मारपीट मामले के आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी बजटो का दिलीप यादव है. पुलिस के अनुसार आरोपी वर्ष 2023 में दर्ज मारपीट के मामले में फरार चल रहा था. इस मामले में प्रदीप यादव नामक व्यक्ति ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी. दिलीप ने साइकिल चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद से ही आरोपी फरार था. पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि दिलीप अपने घर के पास देखा गया है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है