Chief Minister Sarathi Yojana: मुख्यमंत्री सारथी योजना : 55 युवक-युवतियों को मिला रोजगार

Chief Minister Sarathi Yojana: प्लेसमेंट ड्राइव में क्वेस कांर्प कंपनी के अमित कुमार और एटलस एक्सपोर्ट के दिनाकरण एम शामिल हुए और उम्मीदवारों के साथ कंपनी का अनुभव साझा किया. मौके पर एकेडमी के सेंटर हेड अस्मिता प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना में गांडेय प्रखंड के सभी गांवों के युवक- युवती अपना नामांकन करवा सकते हैं.

By MAYANK TIWARI | June 18, 2025 12:48 AM

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत संचालित सिद्धि विनायक एकेडमी में प्रशिक्षित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के 55 युवक-युवतियों को रोजगार मिला है. सभी चयनित युवक-युवती कंपनी के खर्च पर तमिलनाडु, बेंगलुरु और सूरत जायेंगे. संस्था द्वारा 29 युवतियों को सिलाई का काम करने के लिए तमिलनाडु के त्रिपुरम में संचालित एटलस कंपनी में भेजा गया है, जबकि 12 युवकों को टाटा मोटर्स में सूरत भेजा गया है. जबकि 14 युवकों को फिल्पकार्ट में काम करने के लिए बेंगलुरु भेजा गया है. सभी युवक-युवती 22 और 27 जून को गांडेय से नौकरी के लिए प्रस्थान करेंगे. इसको लेकर मंगलवार को सिद्धि विनायक एकेडमी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 55 युवक-युवतियों का चयन किया गया है. प्लेसमेंट ड्राइव में क्वेस कांर्प कंपनी के अमित कुमार और एटलस एक्सपोर्ट के दिनाकरण एम शामिल हुए और उम्मीदवारों के साथ कंपनी का अनुभव साझा किया. मौके पर एकेडमी के सेंटर हेड अस्मिता प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना में गांडेय प्रखंड के सभी गांवों के युवक- युवती अपना नामांकन करवा सकते हैं. उक्त सेंटर में छात्र – छात्राओं को सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जाती है. प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को रोजगार भी मुहैया कराया जाता है. मौके पर संस्था के शिक्षक सगीर आलम, संदीप वर्मा, डेजी शर्मा, बेबी देवी, ईलबीना हेंब्रम, समीर हसन, वर्षा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है