Giridih News: बकरी पालन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

Giridih News: कृषि विज्ञान केंद्र गिरिडीह में गांडेय प्रखंड की उदयपुर पंचायत के उदयपुर, चरकमारा व महादेवडीह गांव के 28 महिला-पुरुषों के तीन दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ.

By MAYANK TIWARI | May 29, 2025 9:58 PM

प्रशिक्षक केंद्र के वैज्ञानिक पंकज सेठ ने बकरी पालन से होनेवाले फायदे व उनके स्वास्थ्य की विस्तार से जानकारी दी. अभिव्यक्ति फाउंडेशन के फील्ड ऑफिसर भीम प्रसाद सिंह ने कहा कि महिलाएं बकरी पालन कर स्वावलंबी बनें.

बंगाल नस्ल की ब्लैक बकरी की ग्रोथ है अच्छी

उन्होंने कहा कि बकरी पालन के लिए चारा, स्वास्थ्य, शेड व बेहतर रखरखाव कर महिलाएं आय प्राप्त कर सकतीं हैं. यहां बंगाल नस्ल की ब्लैक बकरी की अच्छी ग्रोथ है. डॉ नवीन कुमार ने भी कई जानकारी दी. मौके पर तरुणा कुमारी, राजेन सोरेन, कांता मरांडी, दर्शन किस्कू, पनो देवी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है