Giridih News: बाइक चालक से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई

Giridih News: पीरटांड़ थाना क्षेत्र के दुधनिया एवं कुम्हरलालो मोड़ के बीच जंगल में मंगलवार की शाम एक मोटरसाइकिल चालक से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना के बाद पीरटांड़ पुलिस वहां पहुंची.

By MAYANK TIWARI | March 25, 2025 11:46 PM

डुमरी थाना क्षेत्र के खरखो मोड़ से आ रहे सीमेंट व्यवसायी उमेश मंडल की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित उमेश मंडल ने बताया कि वह अपनी दुकान खरखो मोड़ से पैसा जमा करने बैंक जा रहा था. जैसे ही दुधनिया एवं कुम्हरलालो मोड़ के बीच जंगल में वह पहुंचा कि.इसी बीच सामने से एक पल्सर एवं एक पेंशन प्रो पर सवार अज्ञात लोग आए, उनलोगों ने.गाड़ी को रोककर आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया. इसके बाद डिक्की में रखे बैग से डेढ़ लाख रुपए छीन लिये. इस दौरान मेरे साथ मारपीट भी की गयी. पैसा लेने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने फोन के माध्यम से अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. घायल उमेश मंडल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पीरटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.आवेदन मिलने के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है