Jharkhand News: फूड प्वाइजनिंग से दादा-पोता की मौत, गिरिडीह में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हालत नाजुक

Jharkhand News: बताया जा रहा है कि पूरा परिवार मछली-भात खाकर सोया था, लेकिन सुबह काफी देर तक नहीं उठा, तब गांव के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 11:06 AM

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के पर्वतुडीह गांव के टकाबाद टोला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां फूड प्वाइजनिंग के कारण एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी है. इसमें दादा-पोता शामिल हैं. वहीं छह सदस्यों की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. घटना के पीछे की वजह फूड प्वाइजनिंग बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार मछली-भात खाकर सोया था, लेकिन सुबह काफी देर तक नहीं उठा, तब गांव के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी है. मृतकों में कुल्लू राणा (60 वर्ष) व पोता विपिन कुमार (14 वर्ष) शामिल हैं. सुबह काफी देर तक घर के सदस्यों के नहीं उठने पर दूसरे घर में रहने वाले सदस्यों के द्वारा उठाने का प्रयास किया गया. इसके बाद भी जब इस परिवार के लोग नहीं उठे, तो हल्ला करने पर गांव के लोग मौके पर जुटे. इसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवरी लाया गया, जहां पर कुल्लू राणा और विपिन कुमार को मृत घोषित कर दिया गया.

Also Read: ताली बजाकर बधाई मांगने वाली किन्नरों को झारखंड की कोयला खदान में कैसे मिली नौकरी, ये राह थी कितनी आसान

इसी परिवार के छह सदस्यों की हालत नाजुक है. बेहोशी की हालत में इन सदस्यों का उपचार सीएचसी में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. रात में मछली-भात खाकर सोये थे. देर रात से ही सभी की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गयी थी. सुबह काफी देर तक जब परिवार का कोई सदस्य नहीं उठा, तब पड़ोसियों ने इन्हें आवाज लगानी शुरू की. जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तब गांव के लोग जुटे और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

Also Read: डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, ‘गरिमा’ से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक

रिपोर्ट: मृणाल कुमार

Next Article

Exit mobile version