Giridih News : मॉकड्रिल से बच्चों को दिये गये आग से बचाव के टिप्स

Giridih News: ग्रेसिया पब्लिक स्कूल गावां में अग्निशमन विभाग खोरीमहुआ ने सोमवार को मॉकड्रिल कर बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी.

By MAYANK TIWARI | July 14, 2025 10:56 PM

ग्रेसिया पब्लिक स्कूल गावां में अग्निशमन विभाग खोरीमहुआ ने सोमवार को मॉकड्रिल कर बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी. इसका नेतृत्व अग्निशमन इधिकारी निर्मल कुमार व वाहन चालक चंदन कुमार कर रहे थे. मॉकड्रिल में बच्चों, शिक्षकों व कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में त्वरित बचाव की तकनीक व अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग की व्यावहारिक जानकारी दी गयी. स्कूल के प्राचार्य संतोष चंद्रवंशी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए. संयम और समझदारी से कार्य करना जरूरी होता है. मॉकड्रिल को लेकर शिक्षकाओं व बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है