Giridih News: मधुबन पैक्स में किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मिल रहा है धान का बीज

Giridih News: पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन पंचायत में संचालित मधुबन पैक्स में किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर धान के बीजों का वितरण बुधवार से शुरू किया गया. पैक्स के प्रबंधक मोहन कर्मकार ने बताया कि बीज प्राप्त करने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.

By MAYANK TIWARI | June 19, 2025 12:21 AM

पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन पंचायत में संचालित मधुबन पैक्स में किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर धान के बीजों का वितरण बुधवार से शुरू किया गया. पैक्स के प्रबंधक मोहन कर्मकार ने बताया कि बीज प्राप्त करने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, वे प्रखंड मुख्यालय में जाकर बीटीएमसे संपर्क करके अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. इसके बाद ही उन्हें धान का बीज पचास प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त होगा. श्री कर्मकार ने बताया कि बीज का अनुदान प्राप्त करने के पूर्व किसानों को अपने आधार कार्ड की छायाप्रति, जमीन की रसीद, जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उस मोबाइल के साथ आना अनिवार्य है. पैक्स के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया कि झारखंड सरकार के द्बारा किसानों को हाई ब्रीड धान बीज के तहत एराइज 8334, एक्शन 29 गोल्ड, शावा 730 और पंथ 24 के अलावे अन्य तरह के धान के बीज का वितरण कैंप लगाया गया है. धान बीज वितरण करने में पैक्स के प्रकाश गुप्ता, मंजू गुप्ता, संजय भंडारी, परमेश्वर महतो, गोपाल साहू, राजेंद्र टुडु, नितेश जैन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है