Giridih News: कृषक मित्रों ने विधायक को सौंपा मांगपत्र

Giridih News: कृषक मित्र संघ (जमुआ विधानसभा क्षेत्र) ने बुधवार को विधायक डॉ मंजू कुमारी से उनके आवास पर मिला और मांग पत्र सौंपा.

By MAYANK TIWARI | June 12, 2025 12:27 AM

संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार वर्मा व देवरी प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश कृषक मित्र संघ के निर्देश पर मानदेय लागू कराने को लेकर अपने-अपने क्षेत्र के विधायक को मांग पत्र सौंपना है. कहा कि पिछले 15 वर्षों से आत्मा परियोजना के तहत प्रखंड के सभी कृषक मित्र कार्य कर रहे हैं. उनकी बहाली आत्मा से जुड़े कार्यों का प्रचार-प्रसार के लिए किया गया था. उसके बाद उनसे आत्मा परियोजना के अलावा कृषि, सहकारिता व भूमि संरक्षण विभाग का काम कराया जाने लगा. इसके बाद भी सरकार उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं दे रही है. हमलोग के साथ झारखंड सरकार नाइंसाफी कर रही है. कहा कि हमें मनरेगा मजदूर से भी कम मानदेय मिल रहा है. सरकार राज्य में अनुबंध पर कार्य करने वाले कर्मियों के मानदेय में हर वर्ष वृद्धि कर रही है और हमलोग के मानदेय वृद्धि पर चुप है. मौके पर जयप्रकाश राय, मोहन दास, बलदेव वर्मा, बैजनाथ तुरी, भीम वर्मा, महबूब अंसारी, नरेश दास, दामोदर वर्मा, भगीरथ वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, सुबोध पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है