Giridih News: छह माह बीतने के बाद भी शुरू नहीं हुआ दलांगी-असनासिंघा-गुड्डीटांड़ रोड का काम
Giridih News: बिरनी प्रखंड की दलांगी व बंगराकला पंचायत को दलांगी, असनासिंघा, बेहराबाद व गुड्डीटांड़ से जोड़नेवाली मुख्य कच्ची सड़क का कालीकरण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होना है.
3 .7 किमी लंबी सड़क का निर्माण लगभग चार करोड़ रुपए की लागत होना है. इसका शिलान्यास छह अक्तूबर 2024 को तत्कालीन विधायक बिनोद सिंह ने किया. शिलान्यास छह माह बीतने के बाद भी आज तक यह काम शुरू नहीं हुआ है और ना ही विभागीय अधिकारियों का इस ओर ध्यान है. इससे लोगों को कच्ची सड़क पर आवागमन करने में काफी दिक्कती का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क की मरम्मत हो जाये तो दलांगी के लोगों को मिले सुविधा
सड़क लगभग तीन किमी कच्ची है. इसमे बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. सड़क के कालीकरण होने से दलांगी के लोगों को प्रखंड कार्यालय जाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी. लोगों ने विभाग से जल्द सड़क का निर्माण का जल्द करवाने की मांग कीू है.क्या कहते हैं विभागीय अधिकारी
इस संबंध में विभागीय एसडीओ सुरेश पासवान व कार्यपालक अभियंता एसके दास से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनाें अधिकारियों ने मोबाइल रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
