Giridih News: कोयलांचल क्षेत्र में उमस भरी गर्मी में बिजली रही बाधित, लोग परेशान

Giridih News: गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में उमस भरी गर्मी में बिजली बाधित रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे एक बड़ी आबादी प्रभावित हुई. गर्मी के कारण महिलाओं और बच्चों को खासे दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

By MAYANK TIWARI | April 27, 2025 12:26 AM

जानकारी के मुताबिक डीवीसी से गिरिडीह कोलियरी में बिजली आपूर्ति की जाती है. शनिवार को डीवीसी द्वारा रोलिंग मिल इलाकों में मरम्मत कार्य करने के कारण सीसीएल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही. दोपहर एक बजे बिजली आपूर्ति बाधित हुई. दोपहर में बिजली गुल रहने पर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी गई. कोई हाथ पंखा झल कर तो कई घर के सामने पेड़ के नीचे बैठ कर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे थे.

गर्मी के दिनों में ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाता है

स्थानीय लोगों का कहना है कि डीवीसी द्वारा गर्मी के दिनों में ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाता है. विभाग को पहले ही सभी कार्यों का निष्पादन करना चाहिए था. महिलाओं का कहना है कि गर्मी के कारण खाना बनाने में काफी परेशानी हुई. बच्चे भी गर्मी से व्याकुल रहे.

28 अप्रैल को भी सुबह आठ बजे से दोपहर तक शटडाउन लेने की बात कही गयी है.

सीसीएल विद्युत सब स्टेशन के फोरमैन इंचार्ज दिलीप पासवान ने बताया कि डीवीसी द्वारा दोपहर एक बजे से लेकर छह बजे तक शटडाउन लिया गया है. हालांकि देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी. फोरमैन इंचार्ज ने बताया कि 28 अप्रैल को भी सुबह आठ बजे से दोपहर तक शटडाउन लेने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है