ईद को लेकर पुलिस तैयार: ड्रोन कैमरों से की जायेगी ईदगाहों और अखाड़ों की निगरानी

Police ready for Eid: ईद और रामनवमी को लेकर शुक्रवार को जमुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जमुआ के बीडीओ अमलजी ने की.

By MAYANK TIWARI | March 29, 2025 12:39 AM

बैठक में जमुआ बीडीओ अमलजी ने कहा कि पूर्व के त्योहारों की तरह इस बार भी प्रशासन को सहयोग की उम्मीद है. सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहेगी. अखाड़ा समिति के तय रूट चार्ट का पालन किया जाएगा. प्रशासन भी उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था करेगी. जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि अखाड़े व ईदगाह पर चार ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. आपसी सौहार्द भंग करनेवाले तत्वों पर प्रशासन की नजर है.

बैठक में ये थे मौजूद

मौके पर जमुआ के सीओ, जिप सदस्य संजय हाजरा, सच्चिदानंद सिंह, चंद्रशेखर राय, अजीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद राय, मुस्लिम अंसारी, मुखिया मनोज पासवान, पप्पू साव, विकास कुमार मंडल, चीना खां, निजामुद्दीन अंसारी, दिगंबर प्रसाद दिवाकर, मुकेश रजक, दिनेश मंडल, भीमलाल दास, लक्ष्मण महतो, प्रभात पांडेय, मो आलम, पप्पू खां, पंसस टूपलाल प्रसाद वर्मा. संतोष दास, अहमद राजा नूरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है