Giridih News: ओवरलोड आधा दर्जन ट्रकों को डीटीओ ने जांच में पकड़ा
Giridih News: डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी ने गुरुवार की रात बेंगाबाद बाजार में वाहनों की जांच की. इस दौरान बेंगाबाद पुलिस भी उसके साथ थी. बिहार की ओर जा रहे आधा दर्जन ट्रकों को रोककर कागजात की मांग की. मिले कागजात के अनुसार डीटीओ ने सभी वाहनों में क्षमता से अधिक लोड होने की बात कहते हुए वाहनों को कब्जे में कर लिया. कब्जे में लिए ट्रकों में कोयला और छड़ लोड है.
बताया कि कोयले को धनबाद से बिहार जबकि छड़ को गिरिडीह से अलग-अलग स्थानों पर ले जाया जा रहा था. सभी वाहनों में क्षमता से अधिक लोड ले जाया जा रहा था और सरकार को राजस्व की क्षति हो रही थी. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर डीटीओ ने जांच अभियान चलाकर सभी वाहनों को कब्जे में करते हुए थाना में सुरक्षित रखे हैं. इधर सभी ट्रकों के संचालकों से जुर्माना वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीटीओ के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
