Giridih News: फाइलेरिया मरीजों के बीच स्वास्थ्य किट का वितरण

Giridih News: बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को फाइलेरिया रोधी अभियान के तहत शिविर लगाया गया.

By MAYANK TIWARI | June 6, 2025 10:54 PM

शिविर में 30 से अधिक फाइलेरिया के मरीजों के बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश गुप्ता व बीपीएम अरविंद कुमार के नेतृत्व में एमएनडीपी किट व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. डॉ गुप्ता ने बताया कि जून माह में फाइलेरिया रोधी अभियान चलाया जाता है. इस दौरान पूर्व से फाइलेरिया ग्रसित रोगियों के रखरखाव व सुरक्षा के लिए एमएनडीपी किट का वितरण कर उसके इस्तेमाल की जानकारी दी जा रही है. अभियान के तहत नये मरीजों की खोज हो रही है. शिविर में मरीजों को दैनिक गतिविधियों की भी जानकारी दी गयी. बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली दवा लेने की सलाह दी जा रही है. पूरे माह तक गांवों में स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों को जागरूक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है