Giridih News: अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संघ की बैठक में प्रवासी मजदूरों की रिहाई पर चर्चा
Giridih News: प्रवासी मजदूरों की रिहाई को लेकर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संघ की बैठक रविवार को केंदुआ पंचायत सचिवालय में हुई. इसमें पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर से लापता बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों के मामले में सरकार के कथित उदासीन रवैये पर रोष जताया गया.
वक्ताओं ने कहा कि मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, लेकिन अभी तक केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं पहुंची. केंद्र सरकार मजदूरों को खोजने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. ऐपवा नेत्री जयंती चौधरी ने कहा कि 22 जून को कोडरमा लोकसभा की महिलाएं सांसद के घर पहुंचकर बगोदर के अपहृत पांचों मजदूर की सकुशल वापसी के लिए मांग पत्र सौंपेंगी. ऐपवा राज्य कमेटी सदस्य कौशल्या दास ने कहा कि नाइजर में फंसे प्रवासी मजदूरों का अता-पता नहीं है, लेकिन सरकार उसको वापस लाने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है. मीना दास ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंदूर के नाम पर जनता को ठग रहे हैं. पांच मजदूरों की पत्नी का सिंदूर खतरे में है. सरकार को तत्काल इसपर पहल कर उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित करे. बैठक में पिंकी भारती, जिप सदस्य सुनीता पासवान, अनीता देवी, सरिता देवी, कलावती देवी, गायत्री देवी, रेबुना खातून सहित जिला कमेटी सदस्य उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
