Giridih News: न्यास समिति की बैठक में झारखंडधाम मंदिर की देखरेख पर चर्चा

Giridih News: झारखंडधाम मंदिर परिसर में न्यास समिति की मासिक बैठक की शनिवार की रात पंडा परिवार की मौजूदगी में हुई. इसमें मंदिर की देखरेख, विधि व्यवस्था और सुविधाओं पर चर्चा हुई.

By MAYANK TIWARI | April 13, 2025 10:48 PM

पुजारियों ने बताया कि वैशाख माह में यहां काफी संख्या में शिवभक्त यहां आते हैं और रुकते हैं. इसको लेकर धर्मशाला व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया. शौचालय की साफ-सफाई पर भी सहमति बनी.

गृह मंत्री अमित शाह ने 285 करोड़ देने की घोषणा को धरातल पर उतारने की मांग करेंगे

मंदिर समिति के सदस्य नंदकिशोर पंडा ने कहा कि झारखंडधाम विकास पर्यटन विभाग से मिलकर गृह मंत्री अमित शाह ने 285 करोड़ देने की घोषणा को धरातल पर उतारने की मांग करेगी. उप मुखिया अंबिका पंडा ने विवाह भवन व सर्किट हाउस के रंग रोगन की आवश्यकता जतायी.

अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ व थाना प्रभारी से करेंगे मांग

शादी का लग्न को देखते हुए सीओ व थाना प्रभारी मिलकर मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की जायेगी. बैठक में नरेश पंडा, नकुल पंडा, विनोद पंडा, अशोक पंडा, पंकज पंडा, टिक्की पंडा, जयदेव पंडा, गिरीश पंडा, सोनू पंडा, मोती पंडा, राजेश पंडा, उमेश पंडा, प्रमोद पंडा, पप्पू पंडा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है