Giridih News: आंगनबाड़ी चयनित स्थल पर बनाने की मांग को ले प्रदर्शन

Giridih News: बगोदर प्रखंड के साहू मोहल्ला के लोगों ने आंगनबाड़ी भवन चयनित स्थल पर नहीं बनने का विरोध किया है. लोगों ने इस मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया. साथ ही बगोदर के सीडीपीओ सह सीओ मुरारी नायक को आवेदन देकर जांच की मांग की है.

By MAYANK TIWARI | June 13, 2025 12:33 AM

ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र साहू मोहल्ला में जिस जगह बनना था, वहां न बनाकर दूसरी जगह का चयन किया गया है. इसका वह विरोध करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि साहू मोहल्ला के पचकोड़ी साव घर के सामने वर्ष 2018 में भवन निर्माण की बात थी, लेकिन इसमें कोई भी पहल नहीं हुई है. अब भवन उक्त स्थान पर नहीं बनाकर दूसरी जगह बनाने की बात चल रही है. सीओ से जो पूर्व में चयनित स्थल पर भवन बनवाने की मांग की. विरोध करनेवालों में अशोक निराला, प्रकाश कुमार, दिलीप कुमार साहू, मनु साव, अरुण कुमार, अमर कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है