Giridih News: विधायक कल्पना सोरेन से मिला मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल

Giridih News: मांगों को ले मुखिया संघ गांडेय का एक प्रतिनिधिमंडल से गुरुवार की रात मिला. नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष दशरथ मुर्मू कर रहे थे.

By MAYANK TIWARI | July 19, 2025 12:07 AM

विधायक को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. इसमें मुख्य रूप से एक वर्ष बाद भी 15वें वित्त मद की राशि ग्राम पंचायत को नहीं मिलने, राज्य वित्त आयोग की राशि नहीं मिलने, जिले में मनरेगा से बनने वाले पशु शेड निर्माण की योजना को चालू कराने, गांडेय में गव्य विकास योजना से वंचितों को लाभान्वित करने, 14वें वित्त से चापाकल अधिष्ठापन के कार्य को 15वें वित्त में बंद कर दिया गया है, उसे 16वें वित्त में चालू कराने, जनहित में कल्याण विभाग अंतर्गत विकास योजना यथा मांझी हाउस निर्माण, जाहेर स्थान घेराबंदी, कब्रिस्तान घेराबंदी आदि योजनाओं को कराने, अबुआ आवास योजना के भुगतान में डीबीटी में त्रुटियों को सुधार कर लाभुकों को लाभान्वित करना शामिल है. विधायक ने मांगों पर पहल की बात कही. मौके पर मुखिया अमृतलाल पाठक, मो अकबर, जुंगी देवी, नवीन वर्मा, शीतल कुमारी, मो इस्माइल, मो अलाउद्दीन, मो मकसूद, मुखिया पति परवेज आलम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है