Giridih News: धनवार में नशामुक्ति जागरूकता कैंप का आयोजन

Giridih News: धनवार प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में नशामुक्ति जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | June 19, 2025 12:08 AM

धनवार प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में नशामुक्ति जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड कर्मी, पदाधिकारी व ग्रामीणों को अपने कार्य क्षेत्र को नशा से मुक्त करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. शिविर में सभी को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलायी गयी. लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में चौपाल व शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने की अपील की गयी. बैठक में शंकर कुमार भदानी, सरोज कुमार, विकास कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, सुशील कुमार राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है