Giridih News: तीसरे दिन भी चालू नहीं हुई डीएवी मोड़-बरवाडीह सड़क
Giridih News: 27 करोड़ की लागत से बनी डीएवी मोड़-बरवाडीह सड़क पर तीसरे दिन भी आवागमम शुरू नहीं हो सकी. सीसीएल प्रबंधन ने गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद के पास डीमुख्य सड़क पर आयी दरार को ओबी से भरने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर व परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने भू-धंसान वाले इलाके का दौरा किया. इस दौरान कबरीबाद माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, सिविल विभाग के अधिकारी ऋषिकेश कुमार, गौरव कुमार भी उपस्थित थे.
कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ओबी से सड़क पर आयी दरार को भरा जाये. साथ ही ओबी को बेहतर तरीके से समतल किया जाये, ताकि अंदर तक ओबी जा सके. इसके अलावा बनियाडीह-कबरीबाद सड़क के किनारे बने लगभग 30 फिट के गोफ को भी ओबी से भरने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में शुक्रवार से ही काम शुरू करने की बात कही गयी. इधर, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का एक शिष्टमंडल प्रभावित इलाकों का दौरा किया. शिष्टमंडल में यूनियन के केंद्रीय समिति सदस्य दिलीप मंडल, एरिया अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, सचिव तेजलाल मंडल, उपाध्यक्ष अर्जुन रवानी, जगत पासवान आदि शामिल थे. यूनियन नेताओं ने सीसीएल प्रबंधन से उक्त महत्वपूर्ण सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की. साथ ही कहा गया कि इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कराने की बात की जायेगी. प्रबंधन ने बताया गया कि कोयला के अवैध खनन के कारण जमीन अंदर से खोखली हो गयी है और बारिश में मिट्टी धंसने से सड़क पर दरार आयी है.
गड्ढे भरकर आवागमन चालू करने की कोशिश : जीएम
गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर ने कहा कि अवैध खनन के कारण बने होल की वजह से सड़क का टूटना चिंताजनक है. इससे आवागमन बाधित हुआ है. कहा कि सड़क पर बने गड्ढे और दरार को भरकर आवागमन चालू कराने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कारण आने वाले दिनों में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो, इसके लिए लोगों का जागरूक करने की जरूरत है. बॉक्स
अवैध खनन के कारण हो रही परेशानी : पीओ
गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने कहा कि पूर्व में हुए अवैध खनन के कारण भू-धंसान की घटना हुई है. प्रभावित सड़क को तत्काल दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. सड़क निर्माण विभाग के इंजीनियर यहां पर आकर निरीक्षण कर चुके हैं. उन्हें ही सड़क निर्माण करना है. कहा यदि ग्रामीण सामने आकर खंता ठेकेदारों का नाम बताते हैं, तो उनके खिलाफ एफआइआर की जायेगी.सुरक्षा मापदंडों को देखते हुए सड़क को किया जाय दुरूस्त : झाकोमयू
झाकोमयू के एरिया अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू ने कहा कि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कोयलांचल क्षेत्र की जनता को सड़क के रूप में सौगात दिया. इससे यहां की जनता लाभान्वित हो रही है. इस सड़क की देखरेख की जिम्मेदारी सीसीएल प्रबंधन की है. लेकिन कहीं ना कहीं इसमें कोताही बरती गयी है. इस मामले को लेकर मंत्री श्री सोनू को विस्तार से जानकारी दी जायेगी. कहा कि दुबारा इस तरह की घटना घटित ना हो, इसको लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि पहली बार मंत्री श्री सोनू के प्रयास से डीएवी मोड़ से बरवाडीह फाटक तक सड़क का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि भू-धंसान के कारण सड़क का धंसना सीसीएल की सेफ्टी में कमी को दर्शाता है. सुरक्षा मापदंडों के आधार पर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है. यूनियन नेता अर्जुन रवानी ने कहा कि कबरीबाद माइंस के बगल की सड़क का धंसना काफी गंभीर मामला है. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. कहा कि सीसीएल के पास सारे संसाधन होने के बाद भी अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रहा है, यह एक बड़ा सवाल है. आने वाले दिनों में गिरिडीह ओपेनकास्ट चालू होने वाली है. ऐसे में अवैध खनन बंद होना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
