साइबर अपराधियों ने लिंक भेजकर खाते से निकाले रुपये

सरिया : साइबर ठग खातों से रुपये उड़ाने के लिए नये-नये तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत भुक्तभोगी सरिया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह निवासी निर्मल कुमार भारती ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार का इलाज कराने एक माह पूर्व सीएमसी वेल्लोर आये हुए हैं. यहां से […]

By Prabhat Khabar | April 4, 2020 1:35 AM

सरिया : साइबर ठग खातों से रुपये उड़ाने के लिए नये-नये तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत भुक्तभोगी सरिया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह निवासी निर्मल कुमार भारती ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार का इलाज कराने एक माह पूर्व सीएमसी वेल्लोर आये हुए हैं. यहां से इलाज के बाद घर लौटना था, पर तब तक लॉकडाउन हो गया. ऐसे में वेल्लोर में भी रुके हुए हैं.

गुरुवार की शाम 4:14 बजे उनके मोबाइल पर एक लिंक आया. इसके बाद मोबाइल नंबर 9564384579 से किसी ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह पेटीएम केयर सेंटर से बोल रहा है. पेटीएम के वेरिफिकेशन के लिए एक लिंक भेजा गया है, उसे क्लिक किजिये. इसके बाद जब उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनके एसबीआई बैंक के पेटीएम एकाउंट से एक बार 2999 रुपये तथा दूसरे बार में 63 रुपये की निकासी कर ली गयी.

इसके बाद भी कई बार 2999 रुपये करके निकालने का प्रयास किया गया पर बैलेंस नहीं होने से निकासी नहीं हो पायी. इसके बाद जब उक्त नंबर पर फोन लगाया तो मोबाइल बंद आने लगा. मामले की जानकारी दूरभाष से सरिया थाना को दे दी गयी है. वेल्लोर से लौटने के बाद थाना में लिखित शिकायत करुंगा.

Next Article

Exit mobile version