सीएचओ के साथ प्रताड़ना मामले की सीएस करेंगे जांच

ढांगी के स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य केंद्र की सीएचओ रेणु कुमारी व बलियापुर सीएचसी प्रभारी के बीच उत्पन्न विवाद गहराता जा रहा है.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 1:32 AM

धनबाद.

ढांगी के स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य केंद्र की सीएचओ रेणु कुमारी व बलियापुर सीएचसी प्रभारी के बीच उत्पन्न विवाद गहराता जा रहा है. बलियापुर सीएचसी अंतर्गत ढांगी स्थित स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य केंद्र की सीएचओ रेणु कुमारी ने वीडियो जारी कर बलियापुर सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. वीडियो में रेणु कुमारी रोती हुई अपनी बात रखी थीं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमेटी गठित कर मामले की जांच करायी. जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी गई थी. रिपोर्ट को देखने के बाद जिला प्रशासन ने सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को खुद मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. बता दें कि सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन के निर्देश पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास, डॉ विकास राणा व डॉ रत्नेश श्रीवास्तव ने मामले की जांच शुरू की थी. जानकारी के अनुसार टीम ने जांच में सीएचओ द्वारा लगाये गये आरोपों में कई को सही पाया है. वहीं बलियापुर सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल कुमार का आरोप था कि सीएचओ समय पर केंद्र नहीं जाती हैं. इस आरोप की जांच में टीम ने इसे गलत पाया. स्वास्थ्य केंद्र के आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर टीम ने पाया कि सीएचओ समय पर केंद्र पहुंचती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version