Giridih News: निर्जला एकादशी पर झारखंडधाम मंदिर में भीड़ उमड़ी

Giridih News: जिले की चर्चित बाबानगरी झारखंडधाम में पवित्र निर्जला एकादशी पर व्रतियों ने बाबा का दर्शन कर पारण व जलपान के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

By MAYANK TIWARI | June 8, 2025 12:37 AM

मंदिर के प्रवेश द्वार शिवगंगा तट मुख्य मार्ग सहित अन्य जगहों पर खचाखच भीड़ थी. व्रत रखने वाले शिवगंगा में डुबकी लगाकर व बाबा भोलेनाथ को जलार्पण कर मन्नतें मांगी. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है. यहां के पुरोहितों ने गरीबों को अन्न, फल व राशि का दान करके ही अन्न ग्रहण किया. हर साल की तरह इस वर्ष भी गिरिडीह के अलावा कोडरमा, हजारीबाग, जमुई व धनबाद से लोग पूजा अर्चना करने श्रद्धालु पहुंचे. भीड़ होने की खबर सुन हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने तुरंत एक ऑफिसर, सात जवान को भेज झारखंडधाम में रातभर पेट्रोलिंग कराते रहे. इधर मुखिया आशुतोष प्रसाद कुशवाहा व पसंस राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली की सुविधा नहीं मिल पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है