Giridih News: लगातार हो रहीं घटनाओं के विरोध में भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
Giridih News: कार्यक्रम में मुख रूप से राज्य कमेटी सदस्य मीना दास, प्रखंड सचिव मनौवर हसन बंटी भागीरथ पंडित, अरुण कुमार विद्यार्थी, रंजीत यादव, लखन हांसदा, ऐनल अंसारी, विश्वेश्वर यादव, रामेश्वर ठाकुर, राजेश दास, कलावतिया देवी, बिजली देवी, गीता देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.
भाकपा माले प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को जमुआ पुलिस के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी की. जमुआ विधानसभा के माले नेता अशोक पासवान ने कहा कि जमुआ थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में दो बड़ी घटनाएं घटी हैं. पांच मार्च को थाना क्षेत्र में बाधमारा गांव निवासी राज कुमार साव ने जमुआ पुलिस को आवेदन दिया कि वह अपने लड़के की शादी करने को लेकर लड़की लाने बिरनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर जा रहा था. इस दौरान बाराती वाहन पर जनलेवा हमला किया गया. उस आवेदन पर थाना प्रभारी द्वारा पांच दिन बाद भी कांड दर्ज नहीं किया जाना पुलिस की निष्क्रियता की पोल खोल रही है. इसके बाद सात मार्च को जमुआ थाना से महज आधा किलोमीटर दूर प्रतापपुर मोड़ के पास हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर डकैती कर लाखों रुपये की लूटपाट की. इसमें दुकानदार के साथ मारपीट की. मामले का उद्भेदन करने में जमुआ थाना प्रभारी विफल साबित हुए हैं. इससे साफ होता है कि जमुआ पुलिस अपराधियों से मिली हुई है. बाघमारा की घटना के छह दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाना यह दर्शाता है कि पुलिस अपराधियों के पक्ष में है. पार्टी नेता असगर अली ने कहा कि जमुआ पुलिस की लापरवाही की जानकारी आवेदन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को दी गयी है, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. भाकपा माले जमुआ के तमाम न्याय पसंद लोगों व कारोबारियों से अपील करती है कि एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हजारों लोगों के साथ जमुआ थाना का घेराव किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
