Giridih News: कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय स्वागत समारोह का आयोजन

Giridih News: कांग्रेस पार्टी का विधानसभा स्तरीय स्वागत समारोह बुधवार को प्रखंड के केंदुआ पंचायत भवन में जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. संचालन प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तिवारी ने की.

By MAYANK TIWARI | June 26, 2025 2:36 AM

कांग्रेस पार्टी का विधानसभा स्तरीय स्वागत समारोह बुधवार को प्रखंड के केंदुआ पंचायत भवन में जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. संचालन प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तिवारी ने की. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शिरकत की. इस दौरान नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों को अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा संगठन के कार्य व दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार को निक्कमा बताते हुए भाजपा को देश की अखंडता के लिए खतरा बताया. कहा कि कांग्रेस में त्याग की भावना है. कहा कि वोटर लिस्ट की गड़बड़ी के कारण महाराष्ट्र में भाजपा की जीत हुई, गड़बड़ी नहीं होती तो आज देश का प्रधानमंत्री राहुल गांधी होते. कहा कि आज से ब्लॉक व अंचल के सामने कैंप कर हर दिन गरीब-गुरबों, किसानों व आवास विहीन लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने में मदद करें. अगर संबंधित पदाधिकारी नहीं सुनते है तो प्रखंड का घेराव करें. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए संगठन के प्रति तन मन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया. जिलाध्यक्ष ने भी पूरे विधानसभा की टीम का स्वागत करते हुए लोगों को संगठन में जोड़ने व मजबूती करने के लिए प्रेरित किया. एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, सतीश मुंजनी, प्रमुख गौतम सिंह, गजेंद्र सिंह, जयप्रकाश साहा आदि ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया. मौके पर कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष से अपनी अपनी समस्या को बताया जिसपर हल करने की आश्वासन दिया. कहा कि यहां जन समस्या की निदान के लिए मंत्री से जनता दरबार लगाने का आग्रह करेंगे. मौके पर तिसरी प्रखंड अध्यक्ष मो इम्तियाज, गांवा प्रखंड अध्यक्ष रणधीर चौधरी, सहदेव पासवान, त्रिलोकी पांडेय, परमेश्वर यादव, भुनेशवर यादव, रामाशीष तिवारी, संजय सिंह, अजय सिंह, चितो पासवान, मैनेजर पासवान, गोपाल राम, शुवकुमार राय, मो शकील अंसारी आदि दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है