Giridih News: स्कूल की जमीन के अतिक्रमण की एसडीएम से शिकायत

Giridih News: मधगोपाली पंचायत के दूधपनिया के ग्रामीणों ने एसडीएम से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधपनिया की जमीन का अतिक्रमण करने की शिकायत की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने शनिवार को बैठक की.

By MAYANK TIWARI | April 12, 2025 11:24 PM

ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन देकर मामला से अवगत कराया. कहा कि पूर्व में इसकी शिकायत सीओ से की थी. सीओ से पत्र निर्गत करने के बावजूद लाठी डंडा के बल पर चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू किया गया. विरोध करने पर ग्रामीणों को मारपीट की धमकी दी गयी. नोकझोंक भी हुई, जिससे दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने एसडीएम से पहल कर अतिक्रमण कर रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. बैठक में मुखिया जागेश्वर महतो, भाजपा नेता सुरेंद्र साव, नंदलाल महतो, लियो महतो, घनश्याम महतो, सुरेश महतो, अशोक रविदास, जगदीश महतो, फूलचंद महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है