Giridih News: छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने की शिकायत

Giridih News: पीएनडी जैन मध्य विद्यालय इसरी बाजार की आठवीं बोर्ड से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने डीइओ को आवेदन देकर मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने की शिकायत की है. कहा कि उन्होंने ऑनलाइन आवेदन भरा था, लेकिन प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है.

By MAYANK TIWARI | July 19, 2025 12:59 AM

यही स्थिति रही, तो वह परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे, जबकि हमलोग इसकी अर्हता पूरी करते हैं. विद्यालय भी गैर सहायता प्राप्त पूर्ण स्थायी प्रस्वीकृत है. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पर यह लिखा हुआ आ रहा है योर एडमिट कार्ड नॉट बी इश्यूड, प्लीज कांटैक्ट जैक फोर डिटेल. जैक द्वारा दिये गये छात्रवृत्ति कोषांग के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बताया गया कि आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) द्वारा अपूर्वड नहीं किया गया होगा, इसलिए ऐसा हो रहा है. डीइओ से संपर्क करने की बात कही. विद्यार्थियों ने डीइओ से प्रवेश पत्र निर्गत करने की मांग की है. आवेदन की डुमरी विधायक व जैक के सचिव को भी दिया गया है. पत्र पर नेहा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, प्रिंस कुमार, रोहित पंडित आदि के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है