Giridih News: दोपहर एक से दो बजे तक सीओ सुनेंगे लोगों की समस्या
Giridih News: राज्य के सभी अंचलों में राजस्व से जुड़ी समस्याओं समाधान का समाधान अब सुगमतापूर्वक होगा. इसके तहत जमीन का म्यूटेशन, मापी, पारिवारिक बंटवारा आदि मामलों की सुनवाई की जायेगी.
उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने कार्यालयों में कार्यदिवस में अपराह्न 1:00 बजे से 2:00 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. इस निर्धारित समय में आम जनता की समस्या को सुनकर उसका निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अपने अंचल से संबंधित समस्याओं के लिए अंचलाधिकारी निर्धारित अवधि में मिलकर उससे अवगत करायेंगे. उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को इसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया हैं. कहा है कि किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि आमजनों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यालय का बार बार चक्कर न लगाना पड़े एवं किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष समय उनके लिए निर्धारित किया गया है. इस सयम वह निश्चित रूप से अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करा पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
