Giridih News: सीओ ने की कार्यों की समीक्षा, कर्मियों को दिये कई निर्देश

Giridih News: अंचल कार्यालय में सीओ संतोष कुमार ने बुधवार को अंचल कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सभी ने नव पदस्थापित प्रधान सहायक विकास कुमार का स्वागत किया.

By MAYANK TIWARI | May 28, 2025 10:30 PM

सीओ ने सभी आवेदनों का समय पर निष्पादन, जनसूचना व जनसेवा अधिकार एक्ट के अनुसार निर्धारित समय सीमा में कार्यों को निष्पादित करने व राजस्व रसीद कटवाने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा से आमलोगों को अवगत कराने के निर्देश कर्मियों को दिये.

शिकायत मिली, तो की जायेगी सख्त कार्रवाई

सीओ ने कहा कि आवेदनों के निष्पादन में कोई लेट लतीफी, रिश्वत व अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने बताया कि सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है, ताकि लोगों के काम सहूलियत से हो. बैठक में विकास कुमार, विशाल कुमार, अनिल चौधरी समेत सभी कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है