Giridih News: सीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Giridih News: गावां सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अविनाश रंजन ने मंगलवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

By MAYANK TIWARI | June 11, 2025 1:08 AM

बैठक में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, राजद आदि पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे. इस दौरान बूथ से संबंधित जानकारी दी गयी. बताया गया कि जहां 1200 से अधिक मतदाता होंगे उसे दूसरे बूथ में शिफ्ट करना है. जरूरत पड़ने पर नये बूथ का निर्माण भी किया जायेगा. इसको लेकर सभी को जानकारी दी गयी. मौके पर मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई. मौके पर अजय सिंह, श्रीराम यादव, मुन्ना सिंह, रंधीर चौधरी, योगेंद्र यादव, चंद्रशेखर आजाद, मो नसीम, अजय कुमार, आदित्य कुमार समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है