नगर निगम : शहरी क्षेत्र की नालियों का सफाई कार्य जारी

Municipal Corporation: नगर निगम के शहरी क्षेत्र की विभिन्न इलाकों में नालियों की सफाई कार्य जारी है. मंगलवार को निगम क्षेत्र अंतर्गत पचंबा, बिशनपुर, भंडारीडीह, कोलडीहा सहित अन्य इलाकों में सफाई अभियान चलाया गया.

By MAYANK TIWARI | June 18, 2025 12:50 AM

पिछले माह से लगातार विभिन्न नालियों की सफाई करायी जा रही है, ताकि बरसात में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो. हालांकि यह भी बताया गया कि नालियों में प्लास्टिक फेंक देने से गंदे पानी का बहाव सही से नहीं हो पाता है. ऐसी स्थिति में जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है. बता दें कि नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने वार्ड स्तर पर सफाई को लेकर कर्मचारियों को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है. श्री लायक का कहना है कि मॉनसून को लेकर नालों व नालियों की सफाई कार्य तेज गति से चल रहा है. इस कार्य में जेसीबी व सफाई कर्मी लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है