CCL Giridih Area: छह लाख टन लक्ष्य के विरुद्ध 5.99 लाख टन कोयले का हुआ उत्पादन

CCL Giridih Area: सीसीएल की गिरिडीह एरिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्पादन लक्ष्य छह लाख टन के विरूद्ध पांच लाख 99 हजार चार टन कोयले का उत्पादन किया है. वहीं पांच लाख 99 हजार 33 टन कोयला डिस्पैच किया गया है. कोयले का उत्पादन लक्ष्य सिर्फ कबरीबाद माइंस से हासिल हुआ है. बेहतर तरीके से कोयला उत्पादन और डिस्पैच करने पर सीसीएल प्रबंधन सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खुशी जतायी है.

By MAYANK TIWARI | April 2, 2025 12:20 AM

मंगलवार को सीसीएल रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक गिरिश कुमार राठौर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस प्रक्षेत्र ने कोयला उत्पादन, डिस्पैच और ओबी उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन किया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में गिरिडीह एरिया ने कोयला उत्पादन में 47 प्रतिशत, कोयला डिस्पैच में 39 प्रतिशत और ओबी निकासी में 41 प्रतिशत का ग्रोथ किया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में गिरिडीह एरिया ने पांच लाख 99 हजार चार टन कोयला का उत्पादन किया है. वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में इस प्रक्षेत्र ने चार लाख सात हजार 435 टन कोयला का उत्पादन किया था. इसी तरह वित्तीय वर्ष 2024-25 में गिरिडीह एरिया ने पांच लाख 99 हजार 33 टन कोयला का डिस्पैच किया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में चार लाख 30 हजार 945 टन कोयला का डिस्पैच किया था.

2024-25 में 12 लाख 99 हजार 664 क्यूबिक मीटर ओबी की निकासी हुई

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 लाख 99 हजार 664 क्यूबिक मीटर ओबी की निकासी हुई है, वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में नौ लाख 21 हजार 100 क्यूबिक मीटर ओबी निकाली गई थी. गिरिडीह एरिया ने रेल रैक से चार लाख 91 हजार 160 टन और रोड सेल से एक लाख सात हजार 872 टन कोयले का डिस्पैच किया है. गिरिडीह एरिया ने 133 रेल रैक से कोयला का सप्लाई किया है. कबरीबाद माइंस में आउटसोर्सिंग कंपनी उत्पादन कार्य कर रही है. परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने कहा कि लगातार मॉनिटरिंग करने की वजह से इस प्रक्षेत्र ने हरेक क्षेत्र में बेहतर किया है. आने वाले दिनों में कोलियरी हित में महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम करना है.

गिरिडीह एरिया को वित्तीय वर्ष 2025-26 में मिला आठ लाख टन उत्पादन लक्ष्य

महाप्रबंधक श्री राठौर ने बताया कि गिरिडीह एरिया को वित्तीय वर्ष 2025-26 में आठ लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है. इसके तहत कबरीबाद माइंस को छह लाख टन और गिरिडीह ओपेनकास्ट परियोजना को दो लाख टन उत्पादन लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराने के लिए सीटीई और सीटीओ हेतु कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह ओसीपी को आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से चलाया जायेगा. आउटसोर्सिंग कंपनी की टेंडर की प्रक्रिया के निष्पादन और सीटीओ मिलने के साथ जल्द ही ओसीपी से उत्पादन कार्य शुरू हो जायेगा. श्री राठौर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में गिरिडीह एरिया ने कई उपलब्धियां हासिल की है. गिरिडीह ओसीपी को इंभायरमेंट क्लियरेंस मिला. वहीं चार मेगावाट का सोलर प्लांट चालू हुआ.

सामाजिक दायित्व का किया गया निवर्हन

उन्होंने बताया कि गिरिडीह एरिया ने सामाजिक दायित्व का निवर्हन किया है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर 157.5 हेक्टेयर भूमि पर पौधा रोपण किया गया है. सीसीएल क्षेत्र में 3.937 लाख पौधा रोपण किया गया है. एनसीआरएपी योजना के तहत सीसीएल क्षेत्र में सात नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप सहित कुल 16 मेडिकल कैंप आयोजित किया गया. इसका व्यापक लाभ ग्रामीणों को मिला है.

खंडीहा व जोगटियाबाद में तालाब निर्माण व सौंदर्यीकरण किया गया

खंडीहा एवं जोगटियाबाद में तालाब निर्माण व सौंदर्यीकरण किया गया. सीएसआर के तहत बेंगाबाद गांव एवं फोरेस्ट एरिया गांडेय, तिसरी व फोरेस्ट ऑफिस गिरिडीह मिलाकर चार डीप बोरिंग कराया गया है. बराकर नदी के तट पर मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया. जीएम श्री राठौर ने बताया कि गिरिडीह ओसीपी अंतर्गत सात करोड़ की राशि से वित्तीय वर्ष 2025-26 में इको पार्क एवं खाखो नदी के आसपास प्लांटेशन किया जायेगा.

सीसीएल की खाली जमीन पर 170 मेगावाट सोलर हब का होगा निर्माण

जीएम श्री राठौर ने बताया कि सीसीएल गिरिडीह एरिया की खाली जमीन पर 170 मेगावाट सोलर हब निर्माण की योजना है. यह झारखंड का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनेगा. उन्होंने बताया कि सीएमपीडीआई की टीम के द्वारा सर्वे किया जा चुका है. अब डीपीआर बनेगा. इसके बाद यह योजना धरातल पर उतरेगी.

जीएम व पीओ ने सबों के प्रति व्यक्त किया आभार

गिरिडीह एरिया के वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति पर महाप्रबंधक गिरिश कुमार राठौर एवं परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्य सभा सदस्य डा. सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डा. विमल कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी, अधिकारीगण, यूनियन नेता, कर्मचारी, आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी एवं कर्मी व आम जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है. कहा कि सबों के सहयोग से इस उपलब्धि को हासिल किया गया है. प्रेस वार्ता में इनके अलावे कार्मिक प्रबंधक राजबर्धन, पर्यावरण विभाग अधिकारी शम्मी कपूर भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है