Giridih News: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 घायल, दो रेफर

Giridih News: बिरनी थाना क्षेत्र की खरखरी पंचायत के ओरगो में शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे दो पक्षों जान मोहम्मद व क्यूम अंसारी के बीच मेड़ काटने को ले खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों तरफ से दस लोग घायल हो गए.

By MAYANK TIWARI | July 19, 2025 12:30 AM

घायलों में एक पक्ष के खुर्शीद अंसारी (27), जान मोहम्मद (90), अब्दुल अंसारी (65), यूनूस अंसारी (45), अयूब अंसारी (55), रियासत अंसारी (35) तथा दूसरे पक्ष के क्यूम अंसारी (65), फरमोद आलम (32), शहजाद आंसरी (25) और इम्तियाज अंसारी (30) शामिल हैं. सभी का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ताजउद्दीन ने किया. गंभीर रूप से घायल अब्दुल अंसारी व इम्तियाज अंसारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि शिकायत मिली है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है