Giridih News: वर्ष प्रतिपदा पर हिंदू संगठनों ने तिसरी में निकाली बाइक रैली

Giridih News: तिसरी प्रखंड में हिंदू संगठनों ने पूरे प्रखंड में बाइक रैली निकाली. जय श्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. तिसरी के बजरंग बली मंदिर परिसर में हिंदू संगठन के सदस्य जमा हुए और सैकड़ों बाइक पर सवार होकर पंचायतों का भ्रमण कर वापस तिसरी पहुंचेय. इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.

By MAYANK TIWARI | March 30, 2025 11:51 PM

गेरुआ झंडा लगा और सर पर जय श्रीराम की पट्टी बांधकर संगठन के सदस्य बाइक रैली में शामिल हुए. रैली में शामिल लोगों ने तिसरी, खिजुरी, चंदौरी, पलमरुआ, लोकाई, सिंघो, बरवाडीह, खरखरी, भंडारी समेत अन्य पंचायतों का भ्रमण किया. इ, दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क थी. तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार रैली के साथ साथ चल रहे थे. उनके साथ पुलिस कर्मी भी थे.

रैली के स्वागत में गांव वालों ने की थी शरबत आदि की व्यवस्था

जगह जगह रैली के स्वागत में गांव वाले शरबत आदि की व्यवस्था की थी. रैली में तिसरी के मुखिया किशोरी साव, मनोज यादव, संजीत सिन्हा, सुनील साव, सुनील शर्मा, किशुन यादव, रबींद्र पंडित, संजीत राम, सुरेंद्र आर्य, विक्की सिन्हा, उदय यादव, मोहन बरनवाल, मुकेश प्रजापति, नितेश सिन्हा, संत कुमार, सुनील साव, कुणाल सिंह, नितेश यादव, राहुल यादव, संतोष गुप्ता, कन्हैया सिंह, पंकज साह, विकास गुप्ता, यशवंत सिंह, सुनील दास, पंकज सिंह, पप्पू यादव, सुनील यादव, राजू सिंह, गोपाल साव, प्रकाश विश्वकर्मा, पिंटू पाठक, रोहित सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है