Giridih News: सड़क किनारे खुले में मीट मछली बेचने पर लगी रोक
Giridih News: सड़क किनारे खुले में मीट मछली बेचने पर रोक लगायी गयी है. इसे लेकर पुलिस ने सख्त निर्देश दिये हैं. घोड़थंभा में सड़क किनारे खुले में मीट मछली बेचनेवालों पर अब कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गयी है.
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ऐसे सभी विक्रेताओं की दुकानों में जाकर निर्देश देते हुए हुए तत्काल मछली तथा मीट की बिक्री बंद करने अथवा अपनी दुकान बाजार मंडी में ले जाने को कहा है. इस संबंध में जमुआ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार का कहना है कि सड़क किनारे मछली तथा मीट बेचने से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है, बल्कि इससे स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं. खुले में बेचे जाने से दुर्गंध फैलती है और गंदगी बढ़ती है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. इन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी ने निर्देशों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की टीम जल्द ही ऐसे स्थानों पर निगरानी शुरू करेगी. स्थानीय निवासियों ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे न सिर्फ सफाई व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम होंगी. मौके पर एएसआई रजनीश कुमार, रामाकांत सिंह, मुंशी यादव, राजकुमार सिंह आदि पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
