Giridih News: श्रीमद्भागवत कथा सुनने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी

Giridih News: सिहोडीह के चौधरी मुहल्ला स्थित स्तुति बैंक्वेंट पैलेस में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथावाचक प्रशांत मुकुंद प्रभु ने भागवत कथा से जुड़े स्थल नेमीशारण का वर्णन किया. कहा कि नेमीशारण में भजन करने से पाप से मुक्ति मिलती है. नेमीशारण में यज्ञ करने से करोड़ों गुणा फल मिलता है.

By MAYANK TIWARI | April 29, 2025 10:10 PM

कथा सुनाते हुए प्रशांत प्रभु ने कहा कि माता सीता नेमीशारण से ही भूमि के अंदर प्रवेश करती हैं. उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने के लिए उग्र शाखा सूत्र का जिक्र किया. कहा कि जो श्रवण के प्रति उग्र है, उन्हें उग्र शाखा सूत्री की श्रेणी में रखा गया है. प्रशांत प्रभु ने कहा कि अर्जुन के कर्म क्षेत्र व क्षत्रिय धर्म से पीछे हटने पर भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें डांट लगाते हुए कर्म और निडर होकर सत्य व धर्म के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया.

भजनों को सुनकर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

संगीतमयी भागवत कथा के दौरान हरे कृष्ण, यशोदा नंदन, ब्रजनंदन, जय राणा माधव कुंज बिहारी, हरे राम, हरे कृष्ण आदि भजन को सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. भागवत कथा सुनने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार की शाम को पहुंचे. उनका स्वागत भागवत कथा के आयोजक उद्योगपति अजय बगेड़िया ने किया.

बाबूलाल मरांडी के साथ ये लोग रहे मौजूद

बाबूलाल के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता चुन्नूकांत, अशोक उपाध्याय, मनोज संगई समेत कई लोग थे. इधर, भागवत कथा सुनने नीलरतन खेतान, शशि पाठक सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है