Giridih News : गर्भवती महिला की मौत मामले में क्लिनिक संचालक के खिलाफ आवेदन

Giridih News: महिला का अंतिम संस्कार होने के बाद मुरारी सोनी ने बिरनी थाना में आवेदन दिया उसने क्लीनिक संचालक सादाब अंसारी व नर्स डोली सिंह तो आरोपित किया है. उसके अनुसार उसकी बहन अपने ससुराल से भरकट्टा आयी थी. 10 जुलाई को बहन के पेट में दर्द होने लगा तो जुठहाआम दोनिया के एस क्लिनीक पहुंचे व संचालक मो सादाब अंसारी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सब ठीक हो जायेगा. इसके बाद उसने नर्स डोली सिंह को बुलाकर उसका इलाज करने को कहा. इलाज के दौरान डोली सिंह ने बताया कि उसकी बहन के पेट में पल रहा बच्चा मर गया है.

By MAYANK TIWARI | July 14, 2025 11:10 PM

देवघर जिला के सारठ गंडाजोरी निवासी छोटेलाल सोनार की 26 वर्षीय गर्भवती पत्नी पूनम देवी की मौत के मामले में उसके भाई भरकट्टा ओपी क्षेत्र मनकडीहा टोला के कसकुटैया निवासी मुरारी सोनी ने बिरना थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि जुठहाआम दोनिया में संचालित एस क्लीनिक में 11 जुलाई को पूनम की हालत इलाज के दौरान बिगड़ गयी थी. क्लिनिक के संचालक ने उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया. रांची ले जाने के दौरान टाटीझरिया के पास पूनम की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने शव को एस क्लीनिक के पास रखकर हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दी थी.

बिरनी थाना में दिया था आवेदन

बिरनी थाना प्रभारी ने मृतका के परिजन के बयान के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह के सदर अस्पताल भेज दिया था. महिला के शव को पोस्टमार्टम होने के बाद मृतका के पति समेत ससुरालवालों ने गंडाजोरी ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया. महिला का अंतिम संस्कार होने के बाद मुरारी सोनी ने बिरनी थाना में आवेदन दिया उसने क्लीनिक संचालक सादाब अंसारी व नर्स डोली सिंह तो आरोपित किया है. उसके अनुसार उसकी बहन अपने ससुराल से भरकट्टा आयी थी. 10 जुलाई को बहन के पेट में दर्द होने लगा तो जुठहाआम दोनिया के एस क्लिनीक पहुंचे व संचालक मो सादाब अंसारी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सब ठीक हो जायेगा. इसके बाद उसने नर्स डोली सिंह को बुलाकर उसका इलाज करने को कहा. इलाज के दौरान डोली सिंह ने बताया कि उसकी बहन के पेट में पल रहा बच्चा मर गया है. इसे वॉश करना होगा और यह काम मैं यहीं कर दूंगी. इसके बाद मेरी बहन को डोली सिंह ने क्लिनिक के अंदर ले जाकर इंजेक्शन लगाया. मेरी बहन बेहोश हो गयी. 11 जुलाई की सुबह लगभग छह बजे बहन की हालत खराब होने लगी, तो एंबुलेंस बुलाकर रांची के रिम्स रेफर कर दिया. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि अभी तक आवेदन मिला नहीं है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है